तो आपका भी इंस्टाग्राम नहीं चल रहा है, कोई बात नहीं आप अकेले नहीं है, फ़िलहाल अभी इंस्टाग्राम और फेसबुक, दोनों ही नहीं चल रहे है और काफी यूजर परेशां है, कोई किसी को कॉल करके पूछ रहा है, या फिर कोई स्टेटस डाल रहा है, तो डरने की बात नहीं ऐसा कभी कभी होता है की इंस्टाग्राम चलना बन कर जाये। आइये पूरी डिटेल में जानते है क्या हुआ है,
क्यों नहीं दिख रही इंस्टाग्राम प्रोफाइल:
ऐसा तब होता है Instagram का server क्रैश कर जाता है, और सर्वर क्रैश होना या communication न हो पाना ये भी एक कारण हो जाता है, फ़िलहाल ऐसा आपके अकेले के साथ नहीं, ऐसा सभी के साथ हो रहा है, अगर आप इसका कारण पूछेंगे तो मैं कहना चाहुगा की ये ज्यादातर सर्वर को चेंज करते टाइम के बिच का issue होता है, जिसमें सर्वर , database के साथ connect नहीं हो पता है, तो ऐसे में ये दिक्कत देखने को मिलती है।
ट्विटर पर लोग ले रहे मजे:
ट्विटर पर तो अलग ही मजे चल रहे है, लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है, जिसमे से कुछ मजेदार tweet में निचे लगा रहा हूँ, आप भी मजे लीजिये,परेशां मत होइए, जल्दी ही सर्वर ठीक होंगे और आप दोबारा से अपने रील सेक्शन को Scroll कर पाएंगे, और आपकी प्रोफाइल भी वापस आ जाएगी
कोई कह रहा है की मैं ट्विटर पर चेक करने आया की इंस्टाग्राम चल रहा है या नहीं
तो कुछ कह रहे है की उन्हें लगा की उनका अकाउंट हैक हो गया है
कब तक होगा Instagram Server Crash ठीक ?
परेशां न होइए, जल्दी ही instagram server क्रैश का issue, solve हो जायेगा, ऐसा कभी नहीं हुआ की ये लम्बे टाइम तक चले, लेकिन कम से कम 30 मिनट से लेके 1 घंटा तक लग सकता है
मुझे उम्मीद है आपको Headlines of BHARAT का ये आर्टिकल पसंद आया होगा, और ताज़ा अपडेट जानने के लिए हमरे टेलीग्राम, व्हाट्सप्प चैनल को सब्सक्राइब करे।