HomeAutomobile Vehicle Scrappage Policy India: पुरानी गाड़ी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी!...

[2024] Vehicle Scrappage Policy India: पुरानी गाड़ी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! Scorpio, Thar और Fortuner के लिए नया मौका

Vehicle Scrappage Policy India: पुरानी गाड़ी चलाने वालों के लिए खुशखबरी | Scorpio | Thar | Fortuner

पुरानी कार चलाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी: स्क्रैप पॉलिसी में हो सकता है बदलाव!

Vehicle Scrappage Policy India: पुरानी गाड़ी चलाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी | Scorpio | Thar | Fortuner

देश में पुरानी कार चलाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है. अब 15-20 साल पुरानी कार को भी आप चला पाएंगे और भी अधिक सालो तक. ये खबर उन लोगों के लिए जिन्होंने अपनी कार को अच्छे से मैंटेन कर के रखा है. सरकार स्क्रैपिंग पॉलिसी में कारों के अनिवार्य डि-रजिस्ट्रेशन के लिए उनकी खरीदने के समय को नहीं, बल्कि कार की good condition को आधार पर नए नियम बनाने विचार कर रही हैl

Vehicle Scrappage Policy India: पुरानी गाड़ी चलाने वालों के लिए खुशखबरी | Scorpio | Thar | Fortuner

अगर आपकी कार 15 से 20 साल पुरानी है और आप उसे सही से मेंटेन करते हैं, तो आपके लिए राहत की खबर आ सकती है। केंद्र सरकार अब कारों के डि-रजिस्ट्रेशन के लिए उनकी उम्र के बजाय फिटनेस (good condition) को आधार नियम बनाने पर विचार कर रही है। अभी तक, 15 साल पुरानी कमर्शियल और 20 साल पुरानी प्राइवेट गाड़ियों को अनिवार्य रूप से डीरजिस्टर करना पड़ता था, खासकर दिल्ली में, जहां डीजल गाड़ियों का 10 साल और पेट्रोल गाड़ियों का 15 साल बाद डीरजिस्ट्रेशन जरूरी है।

Vehicle Scrappage Policy India: पुरानी गाड़ी चलाने वालों के लिए खुशखबरी | Scorpio | Thar | Fortuner
Vehicle Scrappage Policy India: पुरानी गाड़ी चलाने वालों के लिए खुशखबरी | Scorpio | Thar | Fortuner

अगर यह नया नियम लागू हुआ, तो 10-15 साल पुरानी कारें भी फिटनेस टेस्ट पास करने पर सड़कों पर दौड़ सकेंगी। फिलहाल, देश में करीब 1 करोड़ 20 लाख पुरानी गाड़ियां स्क्रैप के लिए तैयार मानी जा रही हैं, लेकिन 2023 में केवल 44,000 गाड़ियां ही स्क्रैप की गई हैं। स्क्रैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को देखते हुए, सरकार के इस फैसले से उन कार मालिकों को बड़ी राहत मिल सकती है, जो अपनी पुरानी गाड़ियों का सही से रखरखाव करते हैं।

अगर यह बदलाव लागू होता है, तो फिटनेस ( good condition )के आधार पर पुरानी कारें फिर से सड़कों पर चल सकेंगी, चाहे वे 10-15 साल पुरानी ही क्यों न हों।

सभी अपडेट पाए व्हाट्सप्प पर

हेडलाइंस ऑफ़ भारत अब आपके व्हाट्सप्प पर भी, सब्सक्राइब करे हमारा न्यूज़ चैनल व्हाट्सप्प पर और पाए सभी लेटेस्ट न्यूज़, नयी योजना की जानकारी, या फिर कोई भी खबर, सब आपके स्मार्टफोन पर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular