HometechInstagram par Reels kaise banaye - 100% Best working Method (2024)

Instagram par Reels kaise banaye – 100% Best working Method (2024)

instagram par reels kaise banaye:आज के इस लेख में मैं आपको इंस्टाग्राम रील्स कैसे बनाएं, उसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा। कैसे उन्हें अपलोड करें और एक अच्छी और वायरल इंस्टाग्राम रील्स बनाएं, जिससे आपकी रील्स वायरल हों और उसपर ज्यादा से ज्यादा व्यूज और लाइक्स आएं। तो मेरी आपसे यही गुजारिश है कि इस लेख को ध्यान से पढ़ें और आखिर तक पढ़ें, ताकि आपको सही जानकारी मिले और आपकी इंस्टाग्राम रील्स वायरल हों।

Instagram Reels क्या है

इंस्टाग्राम रील एक शॉर्ट फॉर्म वीडियो फीचर है जिसमें यूजर 15 सेकंड से लेकर 90 सेकंड तक की वीडियो बना सकते हैं। इसमें यूजर्स ऑडियो, इफेक्ट्स, टेक्स्ट, और स्टिकर्स का इस्तेमाल करके क्रिएटिव कंटेंट बना सकते हैं। रील्स को इंस्टाग्राम के एक टैब के रूप में एक्सेस किया जा सकता है। यह प्लेटफ़ॉर्म यूजर्स को एंटरटेनमेंट, डांस, कॉमेडी, और अन्य चीजों में अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका देता है।

Instagram par reels kaise banaye (Step by Step Method)-

  • सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऍप को खोलें।
  • फिर आपको नीचे मध्य में एक प्लस का आइकॉन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
instagram par reels kaise banaye
instagram par reels kaise banaye
  • फिर आपको रील सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
instagram par reels kaise banaye
instagram par reels kaise banaye
  • फिर आपको रील कैमरा को ओपन करना होगा।
instagram par reels kaise banaye
instagram par reels kaise banaye
  • रिकॉर्डिंग कम्पलीट होने के बाद, आपको एडिट का ऑप्शन भी मिलेगा, जिससे आप डायरेक्ट रील को एडिट कर सकते हैं।

यह ऊपर जो आपको फोटो में जो चार ऑप्शन दिख रह है-

  1. पहले ऑप्शन से आप रील को डाउनलोड कर सकते हैं।”
  2. “दूसरे ऑप्शन से आप उसे लैप्स कर सकते हैं।”
  3. “तीसरे ऑप्शन से आप अपनी रील में इफेक्ट्स लगा सकते हैं।”
  4. “चौथे ऑप्शन से आप अपनी रील में स्टिकर्स लगा सकते हैं।”
  5. “पाँचवें ऑप्शन से आप अपनी रील में कोई भी टेक्स्ट लिख सकते हैं।”
  • अब बिलकुल लास्ट में जाके आपकी रील बनके तईयार हो जाएगी जिसके बाद अपने हिसाब उसमे डिस्क्रिप्शन में जो भी लिखना हो लिख सकते है फिर फोटो में दिखाएंगे शेयर बटन पर क्लिक करके रील को अपलोड कर दे

मुझे उम्मीद है आपको Headlines of BHARAT का ये आर्टिकल पसंद आया होगा, और अपने ब्लू टिक लेने का प्रोसेस सही से किया होगा, जल्द ही आपको ब्लू टिक मिलेगा, और ताज़ा अपडेट जानने के लिए हमरे टेलीग्राम, व्हाट्सप्प चैनल को सब्सक्राइब करे।

सभी अपडेट पाए व्हाट्सप्प पर

हेडलाइंस ऑफ़ भारत अब आपके व्हाट्सप्प पर भी, सब्सक्राइब करे हमारा न्यूज़ चैनल व्हाट्सप्प पर और पाए सभी लेटेस्ट न्यूज़, नयी योजना की जानकारी, या फिर कोई भी खबर, सब आपके स्मार्टफोन पर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular