chandrika dixit vada pav: इन दिनों चन्द्रिका दीक्षित जोकि वड़ा पाव गर्ल के नाम से काफी फेमस हो रही है, ये अपने वड़ा पाव के टेस्ट और उसे बेचने के अंदाज की वजह से काफी वायरल हो रही , लोग इनके पास जेक इनके वड़ा पाव को टेस्ट कर रहे है और काफी तारीफ भी कर रहे है, इनके पास इतनी भीड़ रहती है की ये किसी को भी ४ से अधिक पाव नहीं दे पाती है, सोशल मीडिया पर लोग इनकी वीडियो देखकर जाना कहते है, लेकिन उन्हें नहीं पता की ये कहा बेचती है, तो आज हम पूरी डिटेल शेयर करेंगे इनके वड़ा पाव की लोकेशन की।
vada pav girl delhi location:
vada pav girl delhi loaction: दिल्ली की “वड़ा पाव गर्ल” के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित सैनिक विहार, पीतमपुरा में अपना स्टॉल लगाती हैं, गूगल मैप्स पर “मुंबई स्पेशल वड़ा पाव, दिल्ली” खोजें, क्योंकि अक्सर उनका स्टॉल इसी नाम से दिखाई देता है। दिल्ली के सैनिक विहार, पीतमपुरा क्षेत्र में लोकेशन देखें।
vada pav girl delhi address:
इंदौर की चंद्रिका गेरा दीक्षित ने कुछ साल हल्दीराम में काम करने के बाद, बेहतर ज़िंदगी की तलाश में दिल्ली का रुख किया। यहां उन्होंने अपना वड़ा पाव स्टॉल शुरू किया। पीतमपुरा के केशव महाविद्यालय के पास स्थित इस स्टॉल को चलाने में उन्हें अपने पति और सास का पूरा साथ मिलता है। अपनी मेहनत और लगन से दीक्षित ने बहुत कम समय में ही सोशल मीडिया पर अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली हैवहीं, कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं और उनका कहना है कि उन्हें ग्राहकों के साथ इतनी सख्ती से पेश नहीं आना चाहिए था।
यह देखना बाकी है कि इस घटना का दीक्षित के व्यवसाय पर क्या प्रभाव पड़ेगा।