आज के टाइम में इंस्टाग्राम कौन नहीं यूज़ करता, तो दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम ब्लू टिक लेना चाहते है, तो आज हम जानेगे की instagram par blue tick kaise lagaye, बदलते हुए डिजिटल इंडिया के टाइम में हर कोई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना चहता है, और ऐसे में आपके दिमाग में यह सवाल जरुरु आता होगा की यह ब्लू टिक जो अभी तक सेलिब्रिटीज और पॉपुलर लोगो के पास होता है, लेकिन आप भी सोचते है की कास मेरे पास भी यह ब्लू टिक हो जिससे मेरी पहचान अलग बन सके, तो आप चिंता मत कीजिये आज के इस आर्टिकल में आपको ब्लू टिक कैसे ले इसी बारे में पूरी जानकारी दूंगा।
Blue tick लेने के लिए जरुरी बाते
इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड बैच लेने के लिए आपकी उम्र काम से काम 18 बर्ष की होनी चाइये और इसके लिए आपके पास एक कोई सरकारी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड या पेनकार्ड जैसे डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है और इन डाक्यूमेंट्स में भी आपकी उम्र 18 बर्ष से काम नहीं होनी चाहिए और डॉक्यूमेंटंस से आपका नाम और फोटो बिलकुल मैच होना चाहिए यह एक इंस्टाग्राम की बड़ी सर्त है इसको आपको ध्यान में रखना होगा।
instagram par blue tick kaise lagaye-
- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करले
- ऐप ओपन करने के बाद आपको इस्टाग्राम की सेटिंग में जाना होगा
- फिर आपको Meta verified ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है
- फिर आपको पेमेंट्स करने के तरीके दिखेंगे फिर आपको अपने हिसाब पेमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है
- ऑथेंटिकेशन के स्क्रीन पर दिखाए जा रह सभी इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा
- फिर आपको अपनी एक सरकारी डॉक्यूमेंट का इस्तमाल करना होगा
- ऑथेंटिकेशन सही तरीके से पूरा होने के बाद आपको आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में वेरिफाइड ब्लू टिक नज़र आने लगेगा
blue tick की कीमत
अगर आप आप एक android और iPhone यूजर है, तो इसके लिए आपको हर महीने 699 रुपये का पेमेंट करना होगा बता दे मेटा एक वेब बेस्ड सब्क्रिप्शन भी पेस करने जा रहा है जिसमे आपको हर महीने 599 रुपये ही देने होंगे
मुझे उम्मीद है आपको Headlines of BHARAT का ये आर्टिकल पसंद आया होगा, और अपने ब्लू टिक लेने का प्रोसेस सही से किया होगा, जल्द ही आपको ब्लू टिक मिलेगा, और ताज़ा अपडेट जानने के लिए हमरे टेलीग्राम, व्हाट्सप्प चैनल को सब्सक्राइब करे।