अगर आप भी Nothing Phone 2A को खरीदने का मन बना रहे है , तो रुक जाइये उसे खरीदने से पहले आपको ये जानना जरुरी है की ये फ़ोन आपकी जरूरतों को पूरा करता है या नहीं, वैसे तो ये फ़ोन काफी अच्छा है, नए लुक और डिज़ाइन के साथ में अत है , लेकिन इस फ़ोन में कुछ कमिया भी है, जो आपको जानना काफी जरुरी है, उसके बाद ही आप फैसला लीजिये की ये आपको खरीदना है या नहीं।
Best Camera
Nothing Phone 2A के कैमरा की बात करे तो कैमरा इसका इसके प्राइस के हिसाब से अच्छा मिल जाता है जिससे आप दिन और रात के टाइम अच्छी फोटो निकल सकेंगे और इसमें आप हाई क्वालिटी वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है तो कैमरा के मामले में तो कोई भी दिक्कत नहीं होने वाली है
Normal Build & Design
बिल्ड क्वालिटी के मामले में, Nothing Phone 2A में कुछ खास नहीं है। इसके पीछे की तरफ प्लास्टिक का बैक दिया है जिसमें आसानी से उंगलियों के निशान दिखाई देते हैं। नथिंग को हमेशा उनकी बिल्ड क्वालिटी के लिए पहचाना जाता था, लेकिन इस फोन में उन्होंने बिल्ड क्वालिटी में कोई खास प्रयास नहीं किया है।
Best Display in Segment
डिस्प्ले Nothing Phone 2A में काफी अच्छी दी है अगर इसके प्राइस को देखे तो क्युकी इसकी डिस्प्ले काफी ब्राइट और वाइब्रेंट colors के साथ आती है तो अगर आप एक अच्छा डिस्प्ले वाला फ़ोन लेना है तो इसको आप ले सकते है
No Wireless charging
इस फ़ोन में आपको वायरलेस चार्जिंग नहीं मिलती है और इस फ़ोन के साथ नथिंग ने कोई चार्जर भी साथ में नहीं दिया है तो चार्जर आपको अलग से लेना पड़ेगा जो की एक काफी गलत चीज़ है.
Good Battery लाइफ:
बैटरी इस फ़ोन में 5000 mAH की दी गयी है जिससे आपका एक दिन तो आराम से निकल देगी बैटरी के मामले में तो कोई भी दिक्कत नहीं होगी अगर आप Multimedia का ज्यादा इस्तमाल करते है तो यह आपके लिए अच्छा रहेगा।