HometechNubia Music Smartphone: म्यूजिक लवर्स के लिए Nubia ने लांच किया 600%...

Nubia Music Smartphone: म्यूजिक लवर्स के लिए Nubia ने लांच किया 600% ज्यादा साउंड वाला स्मार्टफोन, जाने पूरी डिटेल

Nubia Music Smartphone: Nubia ने MWC 2024 प्रदर्शनी में अपने म्यूजिक फोन ‘न्यूबिया म्यूजिक’ को लॉन्च किया है। इसकी कीमत लगभग ₹13,000 रुपये बताई जा रही है। यह फोन रिकॉर्ड प्लेयर जैसा दिखता है, और पीछे की तरफ कलरफुल कवर है। Nubia का दावा है कि यह फोन बाकी फोन के मुकाबले 600% ज्यादा साउंड सुनने को मिलेगा आईये जानते है इस फ़ोन में क्या कुछ खास देखने को मिलता है।

Nubia Music Smartphone
Nubia Music Smartphone

Nubia Music Specifications:

इस फोन की विशेषताओं के बारे में बात करे तो, कंपनी ने इसे उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया है जो गाने सुनना पसंद करते हैं, इसलिए, कंपनी ने इस फोन में 600 प्रतिशत अधिक साउंड को अनुभव करने का वादा किया है, और इसके साथ ही दो हेडफोन जैक भी शामिल किए हैं, जिसकी मदद से आप अपने साथ साथ अपने दोस्त को भी उस गाने को सुना सकते है।

Nubia Music Smartphone
Nubia Music Smartphone

Nubia Music Smartphone Looks and Design:

अगर इस फ़ोन की डिज़ाइन एंड लुक्स की बात करे तो इसमें आपको पीछे की तरफ एक काफी बड़ा कैमरा module और एक काफी बड़ा स्पीकर भी देखने को मिलता है।

कैमरा की स्पेसिफिकेशन पे आये तो इसमें कंपनी ने 50 मेगापिक्सेल का मैं कैमरा और एक और दूसरा portrait कैमरा भी मिलता है।

कंपनी ने इसमें एक 6 इंच की एचडी+ बड़ी डिस्प्ले शामिल की है, जिससे यूजर को काफी अच्छा अनुभव होगा वीडियो देखते टाइम होता है। इस डिस्प्ले में 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी शामिल किया गया है, जिससे इस फोन की डिस्प्ले का उपयोग करना बहुत ही स्मूद अनुभव होगा।

कंपनी ने इस फोन में एक 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी है जिससे आपको इसमें बैटरी से संबंधित कोई भी समस्या नहीं होगी। कंपनी ने इस फोन में Unisoc का प्रोसेसर और तकरीबन 8 जीबी तक की रैम भी शामिल की है, जो परफ़ॉरमेंस को बेहतर बनाता है।

Nubia Music Price in India:

कंपनी ने इस फ़ोन का कीमत अभी तक नहीं बताई है, लेकिन जिन स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार यह फ़ोन बनाया गया है, उसके अनुसार यह लगभग 149$ (लगभग 13000 रुपये) का हो सकता है।

मुझे उम्मीद है आपको Headlines of BHARAT का ये आर्टिकल पसंद आया होगा, और अपने ब्लू टिक लेने का प्रोसेस सही से किया होगा, जल्द ही आपको ब्लू टिक मिलेगा, और ताज़ा अपडेट जानने के लिए हमरे टेलीग्राम, व्हाट्सप्प चैनल को सब्सक्राइब करे।

सभी अपडेट पाए व्हाट्सप्प पर

हेडलाइंस ऑफ़ भारत अब आपके व्हाट्सप्प पर भी, सब्सक्राइब करे हमारा न्यूज़ चैनल व्हाट्सप्प पर और पाए सभी लेटेस्ट न्यूज़, नयी योजना की जानकारी, या फिर कोई भी खबर, सब आपके स्मार्टफोन पर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular