HomeViral NewsRolls Royce ने फिर पेश की दुनिया की सबसे महंगी कार, Best...

Rolls Royce ने फिर पेश की दुनिया की सबसे महंगी कार, Best अर्काडिया ड्रॉपटेल कीमत लगभग ₹257 करोड़ के करीब

Rolls Royce ने फिर पेश की दुनिया की सबसे महंगी कार, Rolls-Royce Arcadia drop-tail: आज के आर्टिकल में Rolls-Royce Arcadia drop-tail के बारे में बात करेंगे, यहाँ हम आपको बतायेगे arcadia drop-tail Interior, Look & features, और इसकी कीमत के बारे में, हम आपको सारी डिटेल्स शेयर करने वाले है, मुझे उम्मीद है आपको ये हमारा आर्टिकल पसंद आएगा।

Rolls Royce ने फिर पेश की दुनिया की सबसे महंगी कार

रॉल्स-रॉयस एक ब्रिटिश लग्ज़री ऑटोमोबिल कंपनी है जिसका ownership, BMW AG के पास है। रॉल्स-रॉयस अपनी लग्ज़री कारों और क्वालिटी के लिए मशहूर है। रॉल्स-रॉयस कंपनी ने हाल ही में एक नई प्रीमियम और कीमती कार को पेश किया है। जो की दुनिया की सबसे महंगी कार मानी जा रही है।

arcadia drop-tail Look & features

Rolls Royce ने फिर पेश की दुनिया की सबसे महंगी कार
Rolls Royce ने फिर पेश की दुनिया की सबसे महंगी कार,Rolls Royce ने फिर पेश की दुनिया की सबसे महंगी कार,Rolls Royce ने फिर पेश की दुनिया की सबसे महंगी कार,Rolls Royce ने फिर पेश की दुनिया की सबसे महंगी कार

Rolls-Royce अपनी लग्जरी और क्राफ्ट के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। कंपनी ने हाल ही में एक नई प्रीमियम और कीमती कार Arcadia drop-tail को पेश किया है। अर्काडिया की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये व्हाइट एक्सटीरियर कलर के साथ आती है। इस कलर को विशेष रूप से इस मॉडल को डिजाइन किया गया है। इस गाड़ी का लुक काफी आकर्षक है, और इसमें कई सारे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। इस कार को कांच और एल्‍युमिनियम के मिश्रण से तैयार खास रंग से पेंट किया गया है। इसमें मिरर फिनिश्ड एक्सटीरियर ग्रिल और सिग्नेचर फ्लोटिंग RR लोगो नजर आता है। साथ ही इसमें 22-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

arcadia drop-tail Interior

Arcadia drop-tail बात करें इंटीरियर की तो, इस कार को बनाने के लिए विशेष किस्‍म की लकड़ी का उपयोग किया गया है। सैंटोस स्ट्रेट ग्रेन हार्डवुड ने इस कार में 233 टुकड़ों का इस्तेमाल किया है, जिनमें से 76 टुकड़े रियर डेक में लगाए गए हैं। इस कार के डिजाइन को तैयार करने में 8,000 घंटे से अधिक का समय लगा है। इसके इंटीरियर में सबसे प्रभावशाली विशेषताओं में से एक डैशबोर्ड पर लगी घड़ी है, जिसे डेवलप करने में रोल्स-रॉयस कोचबिल्डिंग टीम को दो साल से अधिक समय लगा है।

arcadia drop-tail specifications

arcadia drop-tail की स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ये व्हाइट एक्सटीरियर कलर में आती है। इस कलर को विशेष रूप से इस मॉडल के लिए डिजाइन किया गया है। पेंट में एल्यूमीनियम और कांच के कण हैं, जो लाइट पड़ने पर कार की बॉडी को चमकाता हैं। वहीं, कार्बन फाइबर एलीमेंट को कस्टम सिल्वर रंग में डिजाइन किया गया है। इस कार में रोल्स-रॉयस ड्रॉपटेल अर्काडिया ब्रांड के ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 6.6 लीटर वी12 इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 593 हॉर्स की पावर और 620 पाउंड-फीट टॉर्क का उत्पादन करता है। अगर इसकी स्पीड की बात करे तो ये 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंचा देती है।

Arcadia drop-tail Price

Rolls Royce Arcadia Drop tail इस कार का नाम ग्रीक शहर अर्काडिया से लिया गया है, जिसका अर्थ ‘पृथ्वी पर स्वर्ग’ है. हाल ही में इस कार को पेश कर दिया गया है। जो की दुनिया की सबसे महंगी कार मानी जा रही है। इसकी कीमत की बात करे तो यह कार 256.94 करोड़ रुपये है। इस कार की कीमत इसे दुनिया की सबसे मंहगी कार बना चुकी है।

मुझे उम्मीद है आपको Headlines of BHARAT का ये आर्टिकल पसंद आया होगा, और ताज़ा अपडेट जानने के लिए हमरे टेलीग्राम, व्हाट्सप्प चैनल को सब्सक्राइब करे।

सभी अपडेट पाए व्हाट्सप्प पर

हेडलाइंस ऑफ़ भारत अब आपके व्हाट्सप्प पर भी, सब्सक्राइब करे हमारा न्यूज़ चैनल व्हाट्सप्प पर और पाए सभी लेटेस्ट न्यूज़, नयी योजना की जानकारी, या फिर कोई भी खबर, सब आपके स्मार्टफोन पर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular